Last Updated on October 17, 2024 17:47, PM by Pawan
Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 6917.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,863.56 करोड़ रुपये था। एक्सिस बैंक ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
इस बीच आज बैंक के शेयरों में 1.74 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1132.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप घटकर 3.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।
कैसे रहे Axis Bank के तिमाही नतीजे
प्राइवेट सेक्टर लेंडर Axis Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर ₹13483.2 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹12314.56 करोड़ थी। NII हासिल किए गए और भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर होता है। एक्सिस बैंक को मजबूत क्रेडिट डिमांड के कारण कोर लेंडिंग इनकम में बढ़ोतरी से मदद मिली है।
सितंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 37,142 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 31,660 करोड़ रुपये थी। वहीं, जून 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 35844 करोड़ रुपये था। बैंक ने एक साल पहले 26,626 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही के दौरान 30,420 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम अर्जित की।