Last Updated on October 14, 2024 8:34, AM by Pawan
Stock Market Today: पिछले दो हफ्तों की उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते निवेशकों और ट्रेडर्स को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद होगी. आज सोमवार (14 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. बैंकों के मजबूत नतीजों के दम पर अमेरिकी बाजार शुक्रवार को अच्छी रैली पर थे. डाओ 400 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था तो S&P 500 नए शिखर पर पहुंचा था. नैस्डैक 60 अंक चढ़ा था. सुबह GIFT निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25,100 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था और जापान के बाजार आज बंद हैं.
