Last Updated on October 13, 2024 9:26, AM by Pawan
Hitech pipes share: स्टील के पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स ने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि क्यूआईपी सात अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद खुला और 11 अक्टूबर को बंद हुआ। क्यूआईपी को संस्थागत निवेशकों द्वारा अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन मिला तथा 800 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं।
कई बड़े म्यूचुअल फंड्स शामिल
क्यूआईपी में मोतीलाल ओसवाल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक म्यूचुअल फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस जैसी प्रमुख घरेलू संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा प्रमुख वैश्विक संस्थाओं ने भी क्यूआईपी में हिस्सा लिया। कंपनी ने क्यूआईपी के तहत 185.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 26,996,734 नए इक्विटी शेयर जारी किए।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
इस स्मॉल-कैप कंपनी के स्टॉक प्राइस में पिछले वर्ष के दौरान लगभग 130 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। बीएसई के अनुसार हाई-टेक पाइप्स के शेयर की कीमत साल-दर-दिन (YTD) आधार पर 68 प्रतिशत बढ़ी है। इस अवधि में शेयर की कीमत ₹119.45 के स्तर से बढ़कर ₹201 हो गई है। हाई-टेक पाइप्स शेयर की कीमत ने पिछले वर्ष में 130 प्रतिशत का प्रभावशाली रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में इसकी कीमत में 240 फीसदी का उछाल आया है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 210.75 रुपये है। यह भाव सितंबर 2024 में था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 86.50 रुपये है। मार्च 2023 में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया। इसके तहत कंपनी ने एक शेयर को 10 हिस्सों में बदला।
कंपनी के बारे में
हाई-टेक पाइप्स छह इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज का स्वामित्व और संचालन करती है, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता लगभग 8,00,000 टन प्रति वर्ष है। हाई-टेक पाइप्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 18.05 करोड़ रुपये रहा।