Uncategorized

इस कंपनी ने बेची ₹3050 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, शेयर पर लपक पड़े निवेशक

Last Updated on October 8, 2024 18:14, PM by Pawan

 

Sobha limited Share: रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड की मजबूत आवास मांग के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,178.5 करोड़ रुपये रही है। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में बिक्री बुकिंग 1,178.5 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,723.8 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, मंगलवार को शोभा लिमिटेड के शेयर में तेजी देखी गई। सप्ताह के दूसरे दिन शेयर 1760 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 1.20% बढ़कर बंद हुआ। हालांकि, ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1675.35 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। 18 जून 2024 को शेयर 2,179.81 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 658.42 रुपये के निचले स्तर पर थी।

क्या कहा कंपनी ने

शोभा लिमिटेड ने कहा- चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमने 9.3 लाख वर्ग फुट का नया क्षेत्र 11.79 अरब रुपये के सेल प्राइस पर 12,674 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत पर बेचा। इस अवधि में मात्रा के संदर्भ में बिक्री बुकिंग घटकर 9,29,907 वर्ग फुट रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,86,196 वर्ग फुट थी।

कितनी बेची संपत्ति

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में शोभा लिमिटेड ने 3,052.2 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बेचीं, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,188.5 करोड़ रुपये था। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में 21,05,268 वर्ग फुट बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30,80,313 वर्ग फुट बिक्री हुई थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 6,644.1 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

बता दें कि शोभा लिमिटेड देश की लीडिंग रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। दक्षिण भारत में इसकी अच्छी-खासी मौजूदगी है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और गुजरात में भी इसकी कई परियोजनाएं हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top