Markets

LIC ने Mahanagar Gas में हिस्सेदारी 2% घटाई, बेच दिए 20,64,972 शेयर

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले एक साल में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) में अपनी हिस्सेदारी 2.091 प्रतिशत घटा दी है। LIC ने शेयर बाजारों को बताया कि पहले उसके पास MGL के 89,19,236 इक्विटी शेयर या 9.030 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ओपन मार्केट में की गई बिक्री के बाद कंपनी में LIC के पास अब 68,54,264 शेयर या 6.939 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। इस तरह LIC ने 20,64,972 शेयर बेच दिए हैं।

महानगर गैस लिमिटेड, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में है। वर्तमान में कंपनी महाराष्ट्र में मुंबई शहर सहित आसपास के क्षेत्रों और रायगढ़ जिले में प्राकृतिक गैस की सप्लाई करती है। हिस्सेदारी 12 सितंबर 2023 से 26 सितंबर 2024 के बीच 1521.312 रुपये की एवरेज कॉस्ट पर घटाई गई।

कितने करोड़ की शेयर बिक्री

एक्सचेंज फाइलिंग में भारतीय जीवन बीमा निगम ने शेयर सेल की कुल वैल्यू का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कैलकुलेशन से पता चलता है कि ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन में 314 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे गए हैं। इससे पहले जनवरी 2022 से लेकर सितंबर 2023 के बीच LIC ने महानगर गैस में अपनी हिस्सेदारी 7.02 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.03 प्रतिशत की थी। यह खरीदारी 918.87 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर की गई थी।

महानगर गैस लिमिटेड के शेयर में गिरावट

27 सितंबर को महानगर गैस लिमिटेड का शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1946.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 19,200 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। महानगर गैस लिमिटेड में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top