Last Updated on September 25, 2024 7:46, AM by Pawan
SEPTEMBER 25, 2024 / 7:35 AM IST
Stock Market Live Updates-प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में बाजार में तेजी और मंदी दोनों तरह की गतिविधियां देखने को मिलीं। एक धीमी शुरुआत के बाद इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ और यह एक सीमित दायरे में रहा। इसके बाद आईटी शेयरों ने निफ्टी को 26,000 के मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस को पार करने में मदद की। हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी ने अपनी अधिकांश बढ़ खो दी और 25,940.40 पर बंद हुआ। आज रिकॉर्ड स्तर पर स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बना है जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। 26,000 से ऊपर की मजबूत चाल 26,100 के लिए रास्ता खोलेगी। जबकि, निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 25,800-25,850 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
