Last Updated on September 24, 2024 10:45, AM by Pawan
Osel Devices IPO: ओसेल डिवाइसेज आईपीओ आज एनएसई पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। एनएसई पर ओसेल डिवाइसेज के शेयर 160 रुपये के मुकाबले 23% प्रीमियम के साथ 198.05 रुपये पर लिस्ट हुए। ओसेल डिवाइसेज के लिए आईपीओ प्राइस बैंड ₹160 प्रति शेयर तय किया गया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 207.95 रुपये के हाई पर पहुंच गया। एनएसई पर 10.10 बजे ओसेल डिवाइसेज के शेयर पर सिर्फ खरीदार ही रहे। इस पर सेल क्वांटिटी जीरो थी। बता दें कि ग्रे मार्केट में यह शेयर 65% प्रीमियम पर उपलब्ध था।
160 गुना हुआ था सब्सक्राइब
ओसेल डिवाइसेज आईपीओ को 194.24 सब्सक्राइब किया गया था। 19 सितंबर 2024 को शाम 5:48:01 बजे (दिन 4) तक, इस आईपीओ के रिटेल हिस्से में 206.07 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 78.01 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 321.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि ओसेल डिवाइसेज आईपीओ निवेश के लिए 16 सितंबर, 2024 को खुला था और 19 सितंबर, 2024 को बंद हुआ है। एनएसई एसएमई पर ओसेल डिवाइसेज आईपीओ की प्रस्तावित लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 निर्धारित की गई थी।
IPO की डिटेल
ओसेल डिवाइसेज आईपीओ ₹70.66 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें नए 44.16 लाख शेयरों का इश्यू शामिल हैकिसी एप्लिकेशन का लॉट साइज कम से कम 800 शेयरों का होना चाहिए। खुदरा निवेशकों को न्यूनतम ₹128,000 का निवेश करना आवश्यक है। एचएनआई को न्यूनतम दो लॉट (1,600 शेयर), या ₹256,000 के निवेश की आवश्यकता होती है। बता दें कि 2006 में स्थापित ओसेल डिवाइसेस लिमिटेड (पहले इनोवेटिव इंफ्राटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) विभिन्न प्रकार के एलईडी डिस्प्ले सिस्टम और श्रवण यंत्र का उत्पादन करती है।
