Uncategorized

45 पैसे के शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, ₹13 पर आ गया भाव, 1 महीने से खरीदने की मची है लूट, आपका है दांव

Last Updated on September 22, 2024 19:36, PM by Pawan

Penny Stock: आमतौर पर शेयर बाजार में पेनी स्टॉक में दांव लगाना काफी जोखिम भरा माना जाता है। हालांकि, पेनी स्टॉक कम समय में शानदार रिटर्न दे जाते हैं और यही वजह है कि निवेशकों को इस तरह के शेयर खूब आकर्षित करते हैं। आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसने अपने निवेशकों को लगातार मालामाल करने का काम किया है। हम बात कर रहे हैं- निसा कॉर्पोरेशन शेयर (Nyssa Corporation share) की। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 10% तक चढ़ गए और 13.31 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 60%तक चढ़ गए हैं। पांच दिन पहले इस शेयर की कीमत 8 रुपये थी।

महीनेभर में पैसे डबल

निसा कॉर्पोरेशन शेयर पिछले एक महीने में 98% तक चढ़ गए। यानी इस दौरान निवेशकों के पैसे करीबन डबल ही हो गए। महीनेभर में यह शेयर 6.75 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गए। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 165% तक चढ़ गया है। इस अवधि में यह पेनी स्टॉक 5 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। सालभर में इस शेयर में 115% तक की तेजी आई है। 25 सितंबर 2020 से अब तक निसा कॉर्पोरेशन के शेयर 47 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गए। यानी कि 4 साल में ही इसने अपने निवेशकों को 2800% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसने एक लाख के निवेश को बढ़ाकर 29 लाख रुपये कर दिया है।

कंपनी का कारोबार

निसा कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत में रियल एस्टेट विकास कारोबार में सक्रिय है। कंपनी दो सेगमेंट्स में काम करती है- रियल्टी और निवेश। जून तिमाही के नतीजे देखें तो कंपनी का जून 2024 में शुद्ध बिक्री 35.93% कम होकर 2.95 करोड़ रुपये रही। जून 2023 में 4.61 करोड़ था। जून 2024 में मुनाफा 25.78% कम होकर 1.89 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 में 2.54 करोड़ था। कंपनी का मार्केट कैप 39.93 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top