Last Updated on September 18, 2024 10:32, AM by Pawan
Inox Wind Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी आइनॉक्स विंड को टर्नकी बेसिस पर 550 MW विंड कैपेसिटी के एग्जीक्यूशन के लिए IGREL Renewables से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) हासिल हुआ है। प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आइनॉक्स विंड विंड टर्बाइन जनरेटर्स (WTGs) को सप्लाई, इंस्टॉल और उनकी कमीशनिंग करेगी। साथ ही कमीशनिंग के बाद मल्टी ईयर कॉम्प्रिहैंसिव ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज उपलब्ध कराएगी।
आइनॉक्स विंड का शेयर 18 सितंबर को बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 248.30 रुपये पर खुला। तुरंत ही पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत मजबूत होकर 250.55 रुपये के हाई तक गया। लेकिन इसके बाद यह लाल निशान में आ गया।
शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रोजेक्ट गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई साइट्स पर अगले 24 महीनों में एग्जीक्यूट होगा। 550 MW LoI पहले हासिल हो चुके 200 MW के ऑर्डर से अलग है।
