Uncategorized

₹22 के पावर शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, सरकार के पास हैं कंपनी के 1 लाख शेयर

Last Updated on September 18, 2024 3:42, AM by Pawan

 

Penny Stock: सुराना टेलीकॉम एंड पॉवर के शेयर (Surana Telecom and Power Ltd) इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 23.32 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को इसका बंद भाव 22.21 रुपये था। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 316.59 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने केवल 1 साल में 100 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 30.48 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 9.52 रुपये है।

सरकार के पास भी हिस्सेदारी

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटर्स के पास 71.07 फीसदी की अहम हिस्सेदारी है. सार्वजनिक निवेशकों के पास 28.74 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि एफआईआई और डीआईआई के पास क्रमशः 0.05 प्रतिशत और 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, कंपनी में सरकार की 0.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यानी की सरकार के पास कंपनी के 1,17,800 शेयर हैं। तिमाही नतीजों के अनुसार, Q1 FY25 में सुराना टेलीकॉम एंड पॉवर ने 7 करोड़ रुपये की तुलना में 4.38 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। परिचालन लाभ 1.63 करोड़ रुपये रहा। 1.70 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में शुद्ध लाभ 1.81 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का कारोबार

1984 में निगमित, सुराना टेलीकॉम एंड पावर लिमिटेड सोलर-संबंधित प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और कारोबार के साथ-साथ सोलर और विंड एनर्जी के प्रोडक्शन में सक्रिय है। कंपनी सुराना ग्रुप का हिस्सा है। इसने शुरुआत में पेट्रोलियम जेली जैसे पेट्रो उत्पादों और जॉइंटिंग किट सहित दूरसंचार उत्पादों का निर्माण किया। एसटीपीएल ने बाद में दूरसंचार क्षेत्र में विस्तार किया, जेली-भरे टेलीफोन केबल का उत्पादन किया और बिजली क्षेत्र में प्रवेश किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top