Last Updated on September 14, 2024 16:40, PM by Pawan
P N Gadgil Jewellers Share Listing: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का पब्लिक इश्यू 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। अब शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 17 सितंबर को होगी। 1,100 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को क्लोज हुआ। इस बीच 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 136.85 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 56.08 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.58 गुना भरा।
लिस्टिंग को लेकर उम्मीद है कि निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 480 रुपये के ऊपर 340 रुपये या 70.83 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर मार्केट में स्टॉक 820 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है।
PNG ब्रांड नेम के तहत प्रोडक्ट्स की बिक्री
कंपनी के प्रमोटर सौरभ विद्याधर गाडगिल, राधिका सौरभ गाडगिल और SVG बिजनेस ट्रस्ट हैं। कंपनी ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 330 करोड़ रुपये जुटाए। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स PNG ब्रांड नेम के तहत गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम और डायमंड ज्वैलरी समेत महंगे मेटल/ज्वैलरी प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के IPO में 456-480 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 31 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगी।
P N Gadgil Jewellers की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 34 प्रतिशत बढ़कर 6,119.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 4,559.31 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 154.34 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 93.7 करोड़ रुपये था। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने, उधारी को आंशिक या पूरी तरह चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
