Last Updated on September 12, 2024 21:31, PM by Pawan
LIC stake in IRCTC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार को कहा कि उसने रेलवे उपक्रम IRCTC में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर करीब 9.3 फीसदी कर दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से लेकर 11 सितंबर, 2024 के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 2.02 प्रतिशत बढ़ गई है.
LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा, “LIC ने IRCTC के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी को 5,82,22,948 शेयर यानी 7.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 7,43,79,924 शेयर यानी 9.29 प्रतिशत कर दिया है.”
1 साल में दिया 35 फीसदी रिटर्न
BSE पर LIC का शेयर पिछले बंद भाव से 1.81 प्रतिशत बढ़कर 1031.45 रुपये पर बंद हुए.
