Uncategorized

Gainers & Losers: 10 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Last Updated on September 10, 2024 19:23, PM by Pawan

Gainers & Losers:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Premier Energies | CMP: Rs 1,161.85 | मुनाफावसूली के चलते प्रीमियर एनर्जीज के शेयर लगातार 8 कारोबारी दिनों की तेजी के बाद आज करीब 12 फीसदी टूट गए। लगातार नवें दिन यह ग्रीन जोन में था। इंट्रा-डे में यह 4.84 फीसदी उछलकर 1264.90 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर 1114.00 रुपये तक आ गया जो 1,264.90 रुपये की रिकॉर्ड हाई से करीब 12 फीसदी डाइनसाइड है।

Inox Wind | CMP: Rs 241.10 | हाई वॉल्यूम और अच्छी रैली के कारण आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। अब तक बीएसई और एनएसई पर कंपनी के कुल 2 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि 1 सप्ताह का औसत कारोबार 1 करोड़ शेयरों का होता है।

Paytm | CMP: Rs 653.60 | हाई वॉल्यूम के कारण आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई और एनएसई पर अब तक कंपनी के कुल 2 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि एक महीने का औसत कारोबार 1 करोड़ शेयरों का है।इस तेजी का कारण यह भी हो सकता है कि जीएसटी काउंसिल ने 2,000 रुपये से कम के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी के संबंध में कोई घोषणा नहीं की।

Suzlon Energy | CMP: Rs 78.05 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को ‘ओवरवेट’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 73.4 रुपये रखा है। NTPC प्रोजेक्ट के बड़े कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को FY26-27 के दौरान बेहतर कमाई की संभावना दिख रही है।

IREDA | CMP: Rs 235 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने SJVN और GMR के साथ करार किया है। नेपाल में 900 MW हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया है।

Snack Stocks | GST की दरें घटने से नमकीन बनाने वाली कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है । बीकाजी, प्रताप और गोपाल स्नैक्स के शेयर 6 फीसदी भागे है। नमकीन पर GST की दरें 18 से घटाकर 12 परसेंट करने का फैसला लिया है।

HG Infra Engineering | CMP: Rs 1,757 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को रोड परिवहन मंत्रालय से 781 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Ahluwalia Contracts (India) | CMP: Rs 1,245 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 1,307 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top