Last Updated on September 10, 2024 14:25, PM by Pawan
Mrs Bectors Food Shares: करीब चार साल पहले घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए बेकरी कंपनी मिसेज बेक्टर्स के शेयरों आज जोरदार तेजी है। कंपनी ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सबसे अधिक शेयर सिंगापुर सरकार को जारी हुए हैं। क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने पर शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना और यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। मुनाफावसूली के बावजूद इसके शेयर मजबूत स्थिति में बने हुए हैं। फिलहाल BSE पर ह 4.88 फीसदी की बढ़त के साथ 1791.85 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5.36 फीसदी उछलकर 1799.95 रुपये तक पहुंचा था।
Mrs Bectors Food में किन निवेशकों ने लगाए हैं पैसे?
मिसेज बेक्टर्स फूड ने QIP इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने खरीदे हैं और कंपनी ने इससे करीब 74 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की फेड रेज कमेटी ने 1550 रुपये के भाव पर 25.8 लाख शेयरों को जारी करने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने खुलासा किया कि इस इश्यू को निनेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। इसके पैसों का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को मजबूत करने में होगा। शेयरों के अलॉटमेंट के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 58.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 61.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
इस इश्यू में जिन्हें 5-5 फीसदी से अधिक शेयरों का अलॉटमेंट हुआ है, वे गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर (74 करोड़ रुपये में 18.49 फीसदी), Arisaig Asia Fund (36.5 करोड़ रुपये में 9.12 फीसदी), प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (33.5 करोड़ रुपये में 8.39 फीसदी) हैं। इशके अलावा मैनुलाइफ ग्लोबल फंड (5.54 फीसदी),डीएसपी म्यूचुअल फंड (6.25 फीसदी),आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (6.25 फीसदी), केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (6.25 फीसदी), इनवेस्को इंडिया म्यूचुअल फंड (5.75 फीसदी), एसबीआई मल्टीकैप फंड (6.25 फीसदी), एक्सिस म्यूचुअल फंड (6.25 फीसदी),और नॉर्डिया के इंडियन इक्विटी फंड (5.71 फीसदी) को भी QIP के तहत 5 फीसदी से अधिक शेयर अलॉट हुए हैं।
चार साल पहले लिस्ट हुए थे मिसेज बेक्टर्स के शेयर
मिसेज बेक्टर्स उत्तर भारत में बिस्किट्स और बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनियो में शुमार है। इसके बिस्किट ‘Mrs. Bector’s Cremica’ और बेकरी प्रोडक्ट्स ‘English Oven’ के ब्रांड नाम के तहत तैयार होते हैं। मिसेज बेक्टर्स के शेयर करीब चार साल पहले 24 दिसंबर 2020 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 288 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 18 सितंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 926.30 रुपये पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह 99 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले कारोबारी हफ्ते में 6 सितंबर 2024 को 1,847.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
