Last Updated on August 30, 2024 12:01, PM by Pawan
Patel Engineering Ltd Share: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम के साथ MoU साइन करते ही पटेल इंजीनियरिंग की किस्मत चमक उठी है। पिछले एक साल से सुस्त पड़ा यह शेयर आज 7 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। बता दें, पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों का भाव 100 रुपये से काफी कम का है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 54.76 रुपये के लेवल पर खुले थे। इसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 57.39 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। बीएसई में पटेल इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई 79 रुपये औ 52 वीक लो लेवल 41.99 रुपये है।
शेयरों बाजारों को कंपनियों ने दी है जानकारी
रेल विकास निगम ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने पटेल इंजीनियरिंग के साथ एक एमओयू साइन किया है। दोनों कंपनियां मिलकर हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को भारत और बाहर जाकर काम करेंगे। दोनों कंपनियां अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार अलग-अलग प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करेंगी। इसकी जानकारी पटेल इंजीनियरिंग ने भी शेयर बाजारों के साथ साझा की है। इस एमओयू के बाद रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं
पिछले एक साल के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 5 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक 14 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। निवेशकों के लिए पिछला एक महीना भी अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 5.7 प्रतिशत गिरा है।
पटेल इंजीनियरिंग की स्थापन 1949 में हुई थी। कंपनी की हाइड्रो पावर, इरीगेशन, टनल्स और अंडग्राउंड काम करने में एक्सपर्टीज है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अबतक 85 डैम्स, 40 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स और 300 किलोमीटर का टनल बनाया है। कंपनी ने ज्यादातर यह काम सरकारी या राज्य सरकारों से हासिल किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
