Uncategorized

Reliance AGM 2024: कंपनी बोर्ड की बैठक में बोनस शेयरों का ऐलान कर सकती है रिलायंस इंडस्ट्रीज, शेयरों में तेजी

Last Updated on August 29, 2024 15:05, PM by Pawan

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बोर्ड की 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों का ऐलान कर सकती है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी ने अपनी मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और बिजनेस के विस्तार के मद्देनजर अपने शेयरहोल्डर्स को इनाम देने का फैसला किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 29 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘ कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 5 सितंबर 2024 को होगी, जिसमें कंपनी के शेयरहोल्डर्स को रिजर्व कैपिटल से 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा।’ इस कदम से स्टॉक मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी और बड़े पैमाने पर निवेशकों तक इसकी पहुंच मुमकिन होगी।

शेयर बाजार में 2 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.4 पर्सेंट ऊपर 3,068 करोड़ रुपये पर कारोबार कर रहा था। रिलायंस इंडस्ट्री का यह ऐलान कंपनी की 47वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) से कुछ समय पहले हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top