Uncategorized

निवेशक को धोखा दे रही थी कंपनी, खबर आते ही मच गई अफरातफरी, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, ₹5 पर आ गया भाव

Last Updated on August 26, 2024 22:31, PM by Pawan

 

Penny Stock Crash: डेबॉक इंडस्ट्रीज (Debock Industries) के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले कई सेशंस से लगातार भारी गिरावट देखी जा रही है। आज सोमवार को भी यह शेयर करीबन 15% तक टूट गया और 5.82 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का बड़ा एक्शन है। दरअसल, बाजार रेगुलेटरी सेबी द्वारा 23 अगस्त को ‘निवेशकों को धोखा देने’ के लिए कंपनी और उसके प्रमोटरों को पूंजी बाजार से प्रतिबंधित किया गया है। सेबी के मुताबिक, डेबॉक इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स ने निवेशकों के साथ भारी धोखाड़ी की है।

क्या है डिटेल

यह शेयर 5-200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। डेबॉक इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से कृषि उपकरण, आतिथ्य सेवाओं और माइनिंग के कारोबार में सक्रिय है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 23 अगस्त को राजस्थान स्थित डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसके प्रमोटर और सीएमडी मुकेश मनवीर सिंह को निवेशकों को धोखा देने के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। रेगुलेटरी ने कहा कि प्रमोटर्स ने कंपनी से फंड की हेराफेरी की है। इनके अलावा, डेबॉक इंडस्ट्रीज (डीआईएल) के प्रमोटर सुनील कलोट और मुकेश मनवीर सिंह की पत्नी प्रियंका शर्मा को भी प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सेबी ने इन तीन व्यक्तियों द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी गतिविधियों से अर्जित कुल 89.24 करोड़ रुपये की गैरकानूनी कमाई भी जब्त कर ली है। सेबी ने कहा है कि डेबॉक इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स ने जानबूझकर वित्तीय आंकड़े बढ़ाकर दिखाए हैं। इनका मकसद आर्थिक स्थिति को मजबूत दिखाना था ताकि निवेशक शेयर की ओर आकर्षित हो।

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 20% और छह महीने में 30% तक टूट चुका है। पिछले पांच दिन में इस शेयर में करीबन 15% की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह शेयर करीबन 50% तक लुढ़क गया है। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 11.85 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 5.82 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 102.69 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top