Last Updated on August 26, 2024 10:16, AM by Pawan
Forcas Studio IPO Listing: कपड़े बेचने वाली फोर्कास स्टूडियो के (Forcas Studio) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 417 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 80 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 152.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Forcas Studio Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 159.60 रुपये (Forcas Studio Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.50 फीसदी मुनाफे में हैं।
Forcas Studio IPO की डिटेल्स
फोर्कास स्टूडियो के ₹37.44 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 416.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 205.39 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 701.85 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 415.82 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 46.80 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वेयरहाउस को अपग्रेड करने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Forcas Studio के बारे में
वर्ष 2010 में बनी फोर्कास स्टूडियो शर्ट, जींस, टी-शर्ट, ट्राउजर, कॉटन पैंट, स्पोर्ट्सवियर, पार्टी वियर, फैशन वियर और बॉक्सर बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर FTX, Tribe और Conteno के ब्रांड नाम से होती है। इसके अलावा कंपनी के कपड़े वी-मार्ट रिटेल, वी2 रिटेल, सिटी कार्ट, मेट्रो बाजार, कोठारी रिटेल और सर्वण रिटेल के जरिए भी बिकते हैं। सप्लाई चेन के लिए कोलकाता में इसके चार वेयरहाउस हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 55.55 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 78.44 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 1.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 18 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 71.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो 11 महीने में इसे 5.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 96.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
