Last Updated on August 17, 2024 3:35, AM by Pawan
Central Depository Services share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी। इस माहौल के बीच सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 9.5% बढ़कर बंद हुए। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 2,812 रुपये थी। यह शेयर के 52 सप्ताह का उच्च्तम स्तर है। वहीं, शेयर के 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,107.35 रुपये है। शेयर का यह भाव एक सितंबर 2023 में था। बता दें कि साल 2024 में अब तक शेयर 53% और पिछले 12 महीनों में लगभग 140% बढ़ चुका है।
शेयर में तेजी की वजह
दरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के बोनस शेयरों का लाभ उठाने की रिकॉर्ड तिथि करीब आ रही है। इस वजह से शेयर में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज ने 1:1 का बोनस शेयर घोषित किया था, जिसका मतलब है कि पात्र शेयरधारक प्रत्येक एक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर के हकदार होंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 24 अगस्त, 2024 तय की गई है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 (Q1FY25) की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसी के साथ प्रॉफिट ₹134 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की अवधि में यह ₹74 करोड़ था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान 99 लाख नए डीमैट खाते खोले गए। सीडीएसएल 30 जून, 2024 तक 12.5 करोड़ से अधिक डीमैट खाते रजिस्टर्ड करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई।
हाल ही में जारी मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज ने डीमैट अकाउंट की कुल संख्या के मामले में बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है। जुलाई 2024 में डीमैट अकाउंट की कुल संख्या बढ़कर 167 मिलियन हो गई। जब डीमैट खातों की बात आती है तो सीडीएसएल की बाजार हिस्सेदारी अभी भी 77% है।
