Uncategorized

HDFC Bank : Q4 में उम्मीद के मुताबिक रहे नतीजे, लेकिन NIM पर दबाव, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

HDFC Bank : Q4 में उम्मीद के मुताबिक रहे नतीजे, लेकिन NIM पर दबाव, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Last Updated on January 27, 2025 8:04, AM by Pawan

HDFC Bank Q4 results : प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के Q4 आंकड़े उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव देखने को मिला है, जो कि चिंता की बात है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने 20 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही के 16,373 करोड़ रुपये की तुलना में 0.84 फीसदी अधिक है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 1,531.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

HDFC Bank Q4 results : एक्सपर्ट्स की राय

BNP Paribas के शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट राहुल मालानी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने Q4FY24 में मोटे तौर पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। वहीं, एसेट क्वालिटी मोटे तौर पर स्टेबल बनी हुई है। मालानी ने कहा कि बैंक धीरे-धीरे मार्जिन की भरपाई कर रहा है।

हरक्यूलिस एडवाइजर्स के एडवाइजर आदित्य शाह ने कहा कि गिरता NIM बैंक के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “NIM 4 फीसदी से नीचे गिर गए हैं और कोर NIM अभी भी 3.44 फीसदी पर हैं। आने वाली तिमाहियों में इसमें सुधार की जरूरत है।” बैंक का NIM जून 2023 में 4.1 फीसदी से गिरकर मार्च 2024 में 3.4 फीसदी हो गया।

तिमाही के दौरान सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी बिक्री से 7340 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन गेन सहित बैंक का नेट रेवेन्यू बढ़कर 47,240 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने 29,007 करोड़ रुपये की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दर्ज की, जो 29172 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान से थोड़ा कम है।

HDFC Bank Q4 results : NIM, NPA समेत अन्य डिटेल

कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) टोटल एसेट पर 3.44 फीसदी और इंटरेस्ट-अर्निंग एसेट्स पर बेस्ड 3.63 फीसदी रही। पिछली तिमाही में NIM टोटल एसेट पर 3.40 फीसदी थी। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) पिछली तिमाही के 1.26 फीसदी से कम होकर 1.24 फीसदी हो गया। दूसरी ओर, तिमाही के दौरान नेट एनपीए 0.31 फीसदी की तुलना में 0.33 फीसदी रहा।

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की कुल डिपॉजिट 23.79 लाख करोड़ रुपये थी। बैंक की टोटल करेंट और सेविंग अकाउंट (CASA) डिपॉजिट में से करेंट अकाउंट डिपॉजिट 3.1 लाख करोड़ रुपये और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 5.97 लाख करोड़ रुपये रहा। बैंक का कुल एडवांस 25.07 लाख करोड़ रुपये रहा। ओवरसीज एडवांस टोटल एडवांस का 1.8 फीसदी था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top