Last Updated on November 18, 2025 21:13, PM by Pawan
Tenneco Clean Air IPO Listing: टेनेको क्लीन एयर इंडिया के शेयर कल 19 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों को देखें, तो इसकी लिस्टिंग पर निवेशकों का अच्छा मुनाफा मिल सकता है। कंपनी के शेयर 500 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में लंबी अवधि के नजरिए को अपना सकते हैं।
ग्रे मार्केट में 30% से अधिक प्रीमियम
टेनेको क्लीन एयर इंडिया के शेयरों की मांग ग्रे मार्केट में मजबूत बनी हुई है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म, इनवेस्टरगेन के मुताबिक मंगलवार 18 नवंबर को टेनेको क्लीन एयर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 120 रुपये था, जो इसमें करीब 30.23% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। वहीं, IPO Watch ने भी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 31% के आसपास बताया है।
एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
अनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च के हेड, नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फुली प्राइस्ड दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि इस IPO का P/E मल्टीपल FY26 की अनुमानित कमाई पर 23.8 गुना है। इसका मार्केट-कैप-टू-सेल्स रेश्यो 3.2 गुना है। आईपीओ के ऊपरी प्राइस पर इसका मार्केट कैप लगभग ₹16,023 करोड़ बैठता है।
सोलंकी ने कहा कि भले ही वैल्यूएशन ऊंचा लग रहा हो, लेकिन कंपनी की क्लीन एयर सिस्टम में लीडरशिप, डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, और मजबूत ग्लोबल इनोवेशन सपोर्ट इसकी लंबी अवधि की ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि निवेशक लिस्टिंग के बाद इसे लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं।
वहीं अरिहंत कैपिटल मार्केट्स की चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर श्रुति जैन ने कहा कि अगर स्टॉक मजबूत प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो निवेशक कुछ मुनाफा बुक करने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए कंपनी बेहतर विकल्प हो सकती है क्योंकि यह निच सेगमेंट में काम करती है और इसके उत्पादों की लंबी अवधि में मजबूत संभावनाएं हैं।
INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी ने कहा कि टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO एक ऐसी कंपनी को लेकर आया है जिसका एमिशन कंट्रोल और राइड परफॉर्मेंस सिस्टम में स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड है।
उन्होंने बताया कि कंपनी कई कैटेगरी में मार्केट लीडर है। इसकी वित्तीय स्थिति लगातार बेहतर हुई है। मजबूत पैरेंटेज और स्थिर रिटर्न रेश्यो इसके प्रदर्शन को सपोर्ट करते हैं। जोशी ने कहा कि हालांकि वैल्यूएशन के कारण तेज लिस्टिंग गेन की गुंजाइश सीमित दिखती है, लेकिन मध्यम से लंबी अवधि में कंपनी ऑटो कंपोनेंट स्पेस में मजबूत रिटर्न देने की क्षमता रखती है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।