Your Money

Gold price outlook: गोल्ड में बनी रहेगी तेजी, ₹1.50 लाख तक जाएगा; एक्सपर्ट ने बताई वजह

Gold price outlook: गोल्ड में बनी रहेगी तेजी, ₹1.50 लाख तक जाएगा; एक्सपर्ट ने बताई वजह

Last Updated on November 18, 2025 21:12, PM by Pawan

Gold price outlook: गोल्ड की कीमतों में जोरदार रैली के बाद पिछले कुछ समय से सुस्ती देखी जा रही है। लेकिन, एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड का आउटलुक काफी शानदार है। Kama Jewelry के एमडी कोलिन शाह का कहना है कि दुनिया में बढ़ती अनिश्चितता की वजह से सोना लगातार मजबूत बना रहेगा। उनके मुताबिक, अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच सोना एक सेफ-हेवन एसेट की तरह ही काम करता जा रहा है।

शाह कहते हैं, ‘सोना इस समय वोलैटाइल जरूर है, आगे भी रहेगा। लेकिन हालात जैसे हैं, सोना फिलहाल सबसे सुरक्षित निवेश है। यह $5,000 प्रति औंस की तरफ बढ़ता दिख रहा है। चाहे अगले 12 महीनों में हो या 15 महीनों में, लेकिन इसका रुख ऊपर ही है।’

गोल्ड अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में $4,041 प्रति औंस पर है। अगर शाह के अनुमान के मुताबिक गोल्ड $5,000 प्रति औंस तक जाता है, तो यह करीब 24% की तेजी होगी। ऐसा होने पर भारतीय बाजार में सोना 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। यह फिलहाल 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम है।

 

महंगा सोना, कम हुई ज्वेलरी की बिक्री

सोने की कीमतें ऊंची रहने से भारत में ज्वेलरी की वॉल्यूम सेल्स घट गई हैं। शाह ने बताया, ‘दिवाली के दौरान वॉल्यूम काफी नीचे थे… ग्राहक अब पहले जितने ग्राम खरीदते थे, उतना नहीं खरीद रहे।’ हालांकि, कीमतें 35-40% बढ़ने की वजह से बिक्री का वैल्यू (यानी कुल रकम) अभी भी स्थिर है।

उन्होंने कहा कि कि अब मांग का बड़ा हिस्सा ETFs, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड बार्स और कॉइन्स की ओर शिफ्ट हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, इस साल ज्वेलरी की वॉल्यूम्स लगभग 10-15% घटी हैं।

गोल्ड इंपोर्ट में क्या रुझान है?

शाह के मुताबिक, मंथली इंपोर्ट में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन FY26 में कुल सोने की आयात मात्रा पिछले साल के लगभग बराबर ही रहेगी। बड़ा बदलाव सिर्फ इसमें है कि अब ज्यादा सोना निवेश के लिए (बुलियन), और कम सोना ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए आ रहा है।

Gold price crash: इन 5 वजहों से क्रैश हुआ गोल्ड, 6% तक गिरा भाव; अब आगे क्या होगा? - gold price crash reasons and future outlook after 6 percent drop in international market | Moneycontrol Hindi

शादी का सीजन देगा खरीदारी को बढ़ावा

कीमतें ऊंची होने के बावजूद आने वाला शादी का सीजन ज्वेलरी खरीद को बढ़ावा देगा। शाह का कहना है, ‘ब्राइडल डिमांड मजबूत रहेगी… दिसंबर से मार्च तक खरीदारी में काफी उछाल आता है।’

कई ग्राहकों ने दिवाली के बाद सुधार की उम्मीद में खरीदारी टाल दी थी, लेकिन कीमतें नीचे नहीं आईं। इसलिए अब बिक्री तेज होने की उम्मीद है- भले ही वॉल्यूम कम हों, वैल्यू रिकवर हो जाएगी।

ग्लोबल मार्केट में भी स्थिति सुधर रही

ज्वेलरी एक्सपोर्ट भी अच्छी स्थिति में हैं। दुनिया भर के बाजार दोबारा खुल रहे हैं और सप्लाई रूट सामान्य हो रहे हैं। भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार अमेरिका उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। शाह का कहना है, ‘उद्योग को लगता था कि इस साल क्रिसमस सीजन कमजोर रहेगा, लेकिन अब लगता है कि नंबर पिछले साल जैसे ही रहेंगे।

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top