Last Updated on November 18, 2025 17:41, PM by Pawan
Market Today : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 26000 के करीब पहुंच गया है। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस और मारुति ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में दूसरे दिन भी नया शिखर बना है। मिडकैप में भी थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। रियल्टी और मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। रियल्टी में DLF, ओबेरॉय, ब्रिगेड और सोभा 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। साथ ही IT, फार्मा और कैपिटल गुड्स भी कमजोर नजर आ रहे हैं।
बाजार: डरना मना है
ऐसे में बाजार की आगे की संभावना और रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार का प्राइस एक्शन काफी अच्छा है। अब छोटी ग्लोबल करेक्शन से बाजार नहीं गिरेगा। बैंक निफ्टी ने फिर से आज रिकवरी को लीड किया है। बैंक निफ्टी ने नया हाई भी लगाया है। लेकिन मिडकैप ने आज अंडरपरफॉर्म किया है।
बाजार: अब आगे क्या?
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉन्ग रहें और 25,800-25,900 जोन में पोजीशन जोड़ें। लॉन्ग सौदों में 25,750 का सख्त SL लगाएं। वहीं, बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने सलाह दी कि लॉन्ग रहें और हर गिरावट में खरीदें। लॉन्ग सौदों में 58,700 का सख्त SL लगाएं।
कल के लिए रणनीति
कल के कारोबारी सत्र के लिए अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इस समय पोजीशन बिना हेज के लेकर नहीं जाएं, क्योंकि ग्लोबल बाजारों की वजह से गैपडाउन का रिस्क रहता है। लेकिन अभी भी बाजार का ट्रेंड टूटा नहीं है। बैंक निफ्टी में अभी भी बड़े लक्ष्य खुले हैं।
डिस्क्लेमर: lदिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।