Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on November 18, 2025 11:50, AM by Khushi Verma

Market news : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजारों के लिए कमजोर संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्का दबाव है। एशियाई बाजार भी कमजोर नजर आ रहे हैं। कल अमेरिकी इंडेक्स में तेज गिरावट दिखी थी। डाओ जोंस, 550 प्वाइंट से ज्यादा गिरा था। S&P और नैस्डैक भी करीब एक परसेंट नीचे बंद हुए थे। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

स्टेशनों पर खुलेंगे मैकडॉनल्ड्स और KFC

WESTLIFE, SAPPHIRE FOODS जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे। इसके चलते यात्री मैकडॉनल्ड्स, KFC, Pizza Hut जैसे प्रीमियम ब्रांड के खाने का मजा ले सकेंगे।

भारत-अमेरिका की ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद

MPHASIS में 4626 Cr की ब्लॉक डील

MPHASIS में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई है। Blackstone Entity ने 4,626 करोड़ रुपए में कंपनी का 9.5 फीसदी हिस्सा बेचा है। सूत्रों के मुताबिक इस डील की फ्लोर प्राइस 4.4% डिस्काउंट पर 2570 रुपए प्रति शेयर है।

PAYTM और EMCURE PHARMA में भी ब्लॉक डील

PAYTM में भी आज 1,640 करोड़ रुपए का ब्लॉक डील हुआ है। इस डील के तहत SAIF फंड ने कंपनी की 2 परसेंट हिस्सेदारी बेची है। इसकी फ्लोर प्राइस 1281 रुपए प्रति शेयर है। EMCURE PHARMA में भी ब्लॉक डील के जरिए 493 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं।

FII और DII फंड फ्लो

पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर बने रहने के बाद, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 17 नवंबर को नेट बायर बन गए, उन्होंने 442 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इस दिन 1465 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाज़ार

सोमवार को US स्टॉक्स गिरावट के साथ नीचे बंद हुए। S&P 500 और Nasdaq अप्रैल के आखिर के बाद पहली बार किसी अहम टेक्निकल इंडिकेटर से नीचे बंद हुए हैं। डॉओ जोन्स 557.24 पॉइंट्स या 1.18% गिरकर 46,590.24 पर बंद हुआ, S&P 500 61.70 पॉइंट्स या 0.92% गिरकर 6,672.41 पर आ गया और Nasdaq Composite 192.51 पॉइंट्स या 0.84% ​​गिरकर 22,708.08 पर आ गया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 35.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ 49,246.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.29 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.71 फीसदी गिरकर 26,919.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 26,102.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3,952.18 के स्तर पर दिख रहा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top