Last Updated on November 18, 2025 9:43, AM by Khushi Verma
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
चार्ट स्ट्रक्चर पर शेयर ने ब्रेकआउट दिया है।
सिटी की खरीदारी की सलाह है और लक्ष्य बढ़ाकर 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
1.8 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
HSBC की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 380 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर में कारोबार, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
शेयर 13 जनवरी 2022 के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ।
कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
डेली चार्ट पर ट्राइगल पैटर्न देखने को मिल रहा है।
मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 427रुपये प्रति शेयर तय किया है।