Last Updated on November 18, 2025 9:45, AM by Khushi Verma
Market Trade setup : निफ्टी में लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली। 17 नवंबर को इसमें 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। सभी टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर्स रैली के संकेत दे रहे हैं। यह इंडेक्स 29 अक्टूबर के बाद पहली बार 26,000 के लेवल से ऊपर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इस ज़ोन में बना रहता है, तो 26,100 (अक्टूबर का हाई) का स्तर काफी अहम होगा। इसको पार करने बाद आने वाले सेशंस में निफ्टी 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) के स्तर पर जा सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,800 के ज़ोन में सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,936, 25,908 और 25,863
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,026, 26,054 और 26,099
निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर हायर-हाई, हायर-लो स्ट्रक्चर के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। ये पॉजिटिव ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। इंडेक्स न केवल सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा था, बल्कि शॉर्ट-टर्म और मीडियम-टर्म मूविंग एवरेज भी ऊपर की ओर रुख बनाए हुए हैं। 65.12 पर RSI और स्टोकेस्टिक RSI दोनों ने एक बुलिश क्रॉसओवर बनाए रखा, जबकि MACD एक पॉजिटिव क्रॉसओवर के कगार पर है, जिसका हिस्टोग्राम ज़ीरो लाइन के करीब जा रहा है। यह सब मजबूत होते मोमेंटम और लगातार तेजी बने रहने के संकेत हैं।
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,008, 59,101 और 59,253
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,705, 58,612 और 58,460
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 60,142, 64,208
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,718, 56,923
कल बैंक निफ्टी ने पहली बार 59,000 का मार्क टेस्ट किया, गैप-अप ओपनिंग के बाद 0.76 परसेंट बढ़ा। इसने डेली चार्ट्स पर एक बुलिश कैंडल बनाया, जिससे इसकी अनचार्टेड टेरिटरी में एंट्री हुई। इंडेक्स ऊपरी बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद हुआ और इसने सभी खास मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड किया। RSI पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ 71.41 पर पहुंच गया, जबकि MACD एक बुलिश क्रॉसओवर के कगार पर है, जिसके हिस्टोग्राम में कमजोरी पिछले कुछ सेशन में काफी कम हो गई है। यह सब बैंकिंग स्पेस में लगातार मजबूती और मोमेंटम दिखाता है।
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
निफ्टी में वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.42 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,900 की स्ट्राइक पर 1.41 कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 58,500 की स्ट्राइक पर 15.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
58,500 की स्ट्राइक पर 18.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
बाजार के संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 17 नवंबर को शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया और 12 के ज़ोन से नीचे बना रहा। यह बुल्स के लिए राहत की बात है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 17 नवंबर को बढ़कर 1.13 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.5 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : SAIL
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं