Last Updated on November 18, 2025 8:55, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो स्टॉक मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 388.17 प्वाइंट्स यानी 0.46% के उछाल के साथ 84,950.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 26,013.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो चार लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
JSW Cement, Nuvoco Vistas Corporation
नुवोको विस्टास ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट, अल्फा अल्टरनेटिव्स होल्डिंग्स और अल्जेब्रा एंडेवर के साथ ₹200 करोड़ तक के भाव पर गुजरात के वदराज एनर्जी की होल्डिंग कंपनी एल्जेब्रा एंडेवर (Algebra Endeavour) की 100% सिक्योरिटीज के अधिग्रहण के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
इंडोकेम को महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, कल्याण, ठाणे के क्षेत्रीय अधिकारी से एक नोटिस मिला है। इसमें कंपनी की अंबरनाथ में स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को प्रदूषण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर 72 घंटों के भीतर बंद करने का आदेश दिया गया है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के फाइनेंस डायरेक्टर प्रितेश विनय ने नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी में 31 दिसंबर, 2025 तक रहेंगे।
टाटा पावर कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने राजस्थान के बीकानेर में एनएचपीसी की 450 मेगावाट (डीसी)/300 मेगावाट (एसी) डीसीआर-कंप्लॉयंट सोलर पावर प्रोजेक्ट चालू कर दी है।
बल्क डील्स
हांगकांग की अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट मैनेजर डब्ल्यूएफएम एशिया की डब्ल्यूएफ एशिया फंड ने 5पैसा कैपिटल के 24.21 लाख शेयर (7.75% इक्विटी कैपिटल) ₹289.16 प्रति शेयर के भाव पर ₹70.03 करोड़ में बेच दिए। वहीं शुभी कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 3.03 लाख शेयर ₹292.94 और 19.12 लाख शेयर ₹290.69 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे और ₹64.47 करोड़ में कुल मिलाकर 7.09% हिस्सेदारी हासिल की। सितंबर 2025 तक डब्ल्यूएफ एशियन रिकॉनिसेंस फंड की 5पैसा कैपिटल में 9.3% हिस्सेदारी थी।
Sri Adhikari Brothers Television Network
सेरा इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस इंडिया ने श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क के 2 लाख शेयर (0.78% हिस्सेदारी) ₹1,030.15 प्रति शेयर की दर से ₹20.6 करोड़ में बेच दिए।
मिनर्वा वेंचर्स फंड ने अनंतम हाईवेज ट्रस्ट के 24.99 लाख यूनिट ₹101.99 की दर से ₹25.49 करोड़ में और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने 17.99 लाख यूनिट ₹101.97 प्रति यूनिट की दर से ₹18.35 करोड़ में बेच दी। वहीं लार्सन एंड टुब्रो ने 21.82 लाख यूनिट ₹101.97 प्रति यूनिट की दर से ₹22.25 करोड़ में खरीद ली।
Emergent Industrial Solutions
आईस्क्वायर ग्लोबल पीई फंड ने इमर्जेंट इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के 72,500 इक्विटी शेयर ₹491.2 प्रति शेयर की दर से ₹3.56 करोड़ में खरीदे हैं तो दावोस इंटरनेशनल फंड ने इसी भाव पर 72,961 शेयर ₹3.58 करोड़ में बेचे हैं।
ब्लॉक डील्स
Onesource Specialty Pharma
प्रमोटर एंटिटी करुणा बिजनेस सॉल्यूशंस एलएलपी ने अमांसा होल्डिंग्स से ₹1,735 प्रति शेयर की दर से वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा के 2 लाख शेयर (0.17% हिस्सेदारी) ₹34.7 करोड़ में खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक अमांसा होल्डिंग्स की वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा में 3.31% हिस्सेदारी थी।
आज फिजिक्सवाला और एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो महामाया लाइफसाइंसेज और वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एशियन पेंट्स, अशोक लेलैंड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, मान इंफ्राकंस्ट्रक्शन, अमृतांजन हेल्थकेयर, कोचीन शिपयार्ड, नवनीत एजुकेशन, प्रिसिजन वायर्स इंडिया, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स और ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल के बोनस तो आईआरबी इन्विट फंड और नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।
आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।