Last Updated on November 17, 2025 16:43, PM by Pawan
एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में 17 नवंबर को 6.7 प्रतिशत तक की शानदार तेजी देखी गई। बीएसई पर कीमत 37.85 रुपये के हाई तक गई। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इसका ऑपरेशनल फ्लीट 2025 के आखिर तक डबल हो जाएगा। स्पाइसजेट ने इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा कि उसके ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट्स की संख्या जून में 21 थी और सितंबर में घटकर 19 रह गई। कंपनी का लक्ष्य अप्रैल 2026 तक अपने 8 ग्राउंडेड बोइंग विमानों को फिर से सर्विस में लाना है। दो प्लेन पहले ही फ्लीट में शामिल हो चुके हैं, दो और विमान दिसंबर 2025 तक बेड़े में शामिल हो जाएंगे। बाकी 4 प्लेन्स को 2026 की गर्मियों की शुरुआत तक वापस लाने की योजना है।
स्पाइसजेट ने आगे कहा, “2025 के अंत तक, स्पाइसजेट का लक्ष्य अपने ऑपरेशनल फ्लीट को दोगुना और अपने उपलब्ध सीट किलोमीटर (ASKM) को लगभग तिगुना करने का है। साथ ही यह भी कहा कि यह उसकी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।
एक साल में 32 प्रतिशत नीचे आया SpiceJet शेयर
स्पाइसजेट का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 32 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 33.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 63.40 रुपये है, जो 28 नवंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 28.13 रुपये 8 अक्टूबर 2025 को देखा गया।
स्पाइसजेट का घाटा दूसरी तिमाही में बढ़कर 635 करोड़
स्पाइसजेट का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 635.42 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले कंपनी को 447.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। स्पाइसजेट को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उसका वित्तीय प्रदर्शन सकारात्मक रहेगा। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 835.31 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले यह 1,078.21 करोड़ रुपये थी। स्पाइसजेट का वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,284 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 58.07 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।