Last Updated on November 17, 2025 21:36, PM by Pawan
ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology का शेयर आज शुरुआती कारोबार में करीब 11 फीसदी उछाल आई। इस कंपनी को सेना से 100 करोड़ रुपये से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। सुबह 10.15 बजे कंपनी का शेयर 10.35% तेजी के साथ 513.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
शेयरों की चाल
Ideaforge Technology ने सीईओ और को-फाउंडर अंकित मेहता ने कहा कि नए ऑर्डर इस बात का प्रमाण है कि कंपनी सुरक्षित, AI-संचालित, मिशन-रेडी UAV सिस्टम पर फोकस कर रही है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.87% बढ़कर 466 रुपये पर बंद हुए थे। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 660.55 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 12 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इस साल 7 अप्रैल को यह 301 रुपये पर आ गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है।