Last Updated on November 16, 2025 17:41, PM by Khushi Verma
- Hindi News
- Business
- Only Two IPOs Open For Subscription This Week; Seven New Listings Including Tenneco Clean Air
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 2 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी ₹500 करोड़ जुटाएगी, जबकि SME में गलार्ड स्टील ₹37.50 करोड़ का इश्यू लाएगा। दोनों 19 से 21 नवंबर तक खुले रहेंगे। इसके अलावा, मार्केट में 7 नए IPO लिस्ट होंगे, जिनमें टेक्नो क्लीन एयर जैसे नाम शामिल हैं।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी IPO: ₹180 करोड़ के नए शेयर
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है।
साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है। आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी IPO से जुड़ी खास तारीखें
| इवेंट | डेट |
|---|---|
| IPO ओपनिंग | 19 नवंबर |
| IPO क्लोजिंग | 21 नवंबर |
| शेयर अलॉटमेंट | 24 नवंबर |
| रिफंड/शेयर क्रेडिट | 25 नवंबर |
| लिस्टिंग | 26 नवंबर |
नोट: ये टेंटेटिव डेट्स हैं, जिनमें बदलाव हो सकता है।
यूएस, यूके तक फैला कंपनी का बिजनेस
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक ग्लोबल वर्टिकल SaaS कंपनी है, जो 2000 में कर्नाटक के मैसूर में स्थापित हुई थी। यह कंपनी लर्निंग और असेसमेंट मार्केट पर फोकस करती है और AI-बेस्ड डिजिटल लर्निंग, असेसमेंट सॉल्यूशंस और इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम्स प्रदान करती है।
शुरुआत में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शुरू हुई कंपनी अब कई देशों में बिजनेस फैला चुकी है, खासकर एजुकेशन सेक्टर में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देकर। इसका मुख्यालय मैसूर में है, लेकिन यह यूएस, यूके, मिडिल ईस्ट और एशिया जैसे रीजन में ऑपरेट करती है, जहां यह एडटेक और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग के लिए सॉफ्टवेयर सर्विसेज देती है।
गलार्ड स्टील लाएगा 37.50 करोड़ का IPO
गलार्ड स्टील का SME IPO भी 19 से 21 नवंबर तक खुलेगा। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 0.25 करोड़ शेयर ₹37.50 करोड़ के हैं। प्राइस बैंड ₹142 से ₹150 प्रति शेयर है। सेरेन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर का काम संभालेगी, जबकि अंकित कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार होगी। कंपनी स्टील सेक्टर में काम करती है।
इस हफ्ते 7 IPO लिस्ट होंगे
- एमवी फोटावोल्टाइक 18 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।
- टेनेको क्लीन एयर 19 नवंबर को, फुजियामा पावर सिस्टम्स 20 नवंबर को लिस्ट होगा।
- कैपिलरी टेक्नोलॉजीज 21 नवंबर को BSE-NSE पर आएगा।
- SME में वर्कमेट्स कोर-टू-क्लाउड 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होगा।
- महामाया लाइफसाइंसेज भी 18 नवंबर को लिस्ट होगा।
ये खबर भी पढ़ें
फिजिक्स वाला के अलख पांडे शाहरुख से भी ज्यादा अमीर:9 साल में 30,000 करोड़ की कंपनी बनाई, IPO तीन दिन में 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ

ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो बचपन में ‘एवरेज’ स्टूडेंट था। मैथ्स से डरता था और घर की हालत ऐसी कि पिता की नौकरी चली गई, घर, स्कूटर सब बिक गया।
लड़के का नाम था अलख पांडे। लेकिन आज वही अलख ‘फिजिक्स वाला’ के नाम से मशहूर है। एक एडटेक यूनिकॉर्न फाउंडर, जिसका सफर 9 साल पहले यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ था