India

Delhi Blast: लाल किला के अलावा एक मेट्रो स्टेशन और 2 बाजार भी थे आतंकियों के निशाने पर

Delhi Blast: लाल किला के अलावा एक मेट्रो स्टेशन और 2 बाजार भी थे आतंकियों के निशाने पर

Last Updated on November 16, 2025 14:54, PM by Khushi Verma

दिल्ली में लाल किले के पास धमाका करने वालों की साजिश राजधानी में 3 और जगहों पर बम विस्फोट की थी। लाइवहिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान पकड़े गए संदिग्धों के मोबाइल, लैपटॉप से तस्वीरें, वीडियो, रूट मैप और कोड लैंग्वेज वाले चैट मिले हैं। तस्वीरों में लाल किला के साथ एक मेट्रो स्टेशन और दो बाजारों की भी तस्वीर हैं। इससे लगता है कि उनकी साजिश लाल किला के साथ-साथ दो बाजारों और एक मेट्रो स्टेशन पर भी धमाका करने की थी।

मेट्रो स्टेशन और बाजार कौन से हैं, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन शुरुआती जांच में यह साफ है कि ये सभी जगहें दिल्ली की ही हैं। 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास एक हुंडई आई20 कार में धमाका हुआ था। इस विस्फोट में 13 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इस कार को डॉ. उमर नबी चला रहा था। जांचकर्ताओं का कहना है कि वह आतंकी मॉड्यूल चलाने वाले डॉक्टरों की एक तिकड़ी में शामिल था। इस तिकड़ी में नबी के अलावा मुजम्मिल गनई और मुजफ्फर राठेर शामिल हैं। गनई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुजफ्फर राठेर फरार है।

एजेंसियों ने 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक ‘‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’’ का भंडाफोड़ कर 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था। साथ ही 3 डॉक्टरों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ ही घंटे बाद दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही कार में एक जोरदार विस्फोट हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top