Uncategorized

हीरो होम्स पर 2.40 करोड़ फ्रॉड केस, कंपनी सामने आई: कहा- लुधियाना के खरीदार ने फ्लैट की पेमेंट पूरी नहीं दी, मुंजाल का लेना-देना नहीं – Ludhiana News

हीरो होम्स पर 2.40 करोड़ फ्रॉड केस, कंपनी सामने आई:  कहा- लुधियाना के खरीदार ने फ्लैट की पेमेंट पूरी नहीं दी, मुंजाल का लेना-देना नहीं – Ludhiana News

Last Updated on November 16, 2025 11:44, AM by Khushi Verma

 

फालिताश जैन ने हीरो होम्स कंपनी के डायरेक्टर (राइट में) पर एफआईआर दर्ज कराई है।

पंजाब के लुधियाना में हीरो रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल और सेल्स हेड निखिल जैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में कंपनी ने सभी विवादों को खारिज कर दिया है। कंपनी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने भुगतान में देरी की। तय रुपए भी नहीं दिए

.

शनिवार को थाना सराभा नगर में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने 4 फ्लैट्स के नाम पर 2.40 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन समय से काम पूरा नहीं किया। जब उसने शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे उसे मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इसमें कंपनी डायरेक्टर सुनील कांत और सेल्स हेड निखिल जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

हीरो होम्स कंपनी पर धोखाधडी करने का आरोप लगा है।

कंपनी ने आरोपों पर ये 4 बातें बताईं…

  1. शिकायतकर्ता ने समय से भुगतान नहीं किया: हीरो होम्स रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अनुसार शिकायतकर्ता फालिताश जैन, प्रवीण जैन और सुमन जैन के नाम पर आवंटित 4 फ्लैट के आवंटन को अक्टूबर 2021 में रद्द कर दिया गया था। फालिताश परिवार ने कंपनी को भुगतान करने में लगातार देरी की।
  2. कंपनी को सिर्फ 32 लाख मिले: कंपनी के अनुसार, फालिताश जैन को 8 फ्लैट देने थे। 2018 में 3.25 करोड़ रुपए में इनकी बिक्री का सौदा किया गया था। मगर, कंपनी को अभी तक 2.08 करोड़ रुपए ही मिले हैं। 1.75 करोड़ रुपए का बैंक से फाइनेंस कराया। जबकि केवल 32 लाख रुपए का कंपनी को भुगतान किया गया।
  3. प्रोजेक्ट 2021 में पूरा हो चुका: कंपनी के मुताबिक प्रोजेक्ट के निर्माण का काम 2021 में ही पूरा हो चुका है। 2021 में ही फालिताश जैन और उनके परिवार को फ्लैट ऑफर किए गए, लेकिन बाद में पूरे पैसे न मिलने के कारण फालिताश परिवार को ये फ्लैट्स हैंडओवर नहीं किए जा सके। कंपनी का कहना है कि प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और अब सोसाइटी में 210 से अधिक परिवार रह रहे हैं।
  4. सुनील का नाम जबरन लाया: कंपनी ने कहा कि फालिताश जैन ने सुनील कांत मुंजाल पर जानबूझकर आरोप लगाए है। कंपनी पर दबाव बनाने के लिए ही फालिताश ने ये किया। मुंजाल कंपनी की कार्यकारी टीम का हिस्सा नहीं है।
फालिताश जैन ने हीरो होम्स कंपनी पर फ्लैट न देने का आरोप लगाया।

फालिताश जैन ने हीरो होम्स कंपनी पर फ्लैट न देने का आरोप लगाया।

अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • 4 फ्लैट के 2.40 करोड़ रुपए लिए: लुधियाना के न्यू माधोपुरी निवासी फालिताश जैन ने पुलिस को शिकायत दी, उन्होंने हीरो होम्स कंपनी से लुधियाना प्रोजेक्ट में 4 फ्लैट खरीदे थे। फ्लैट खरीदने के लिए कंपनी हीरो रियलटी प्राइवेट लिमिटेड दफ्तर ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट नई दिल्ली में 2 करोड़ 41 लाख 13 हजार 602 रुपए का भुगतान किया था। इसकी सभी रसीदें भी उसके पास है।
  • फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया: फालिताश जैन ने आरोप लगाया कि कंपनी ने पूरी रकम हासिल करने के बाद भी फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। इस तरह कंपनी ने उनके साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी की। उसने कई बार डायरेक्टर और सेल्स हेड को शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। उसका पैसा भी फंसने से आर्थिक नुकसान भी हुआ।
  • सीनियर अधिकारियों को शिकायत दी: फालिताश जैन ने इस मामले की शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और उसके बाद कंपनी के डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल और सेल्स हेड निखिल जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (अमानत में खयानत), 420 (धोखाधड़ी) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

——————-

यह खबर भी पढ़ें…

लुधियाना में हीरो रियलिटी कंपनी के डायरेक्टर मुंजाल पर FIR:होम्स प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी का आरोप; 4 फ्लैट के 2.40 करोड़ लिए, काम पूरा नहीं किया

लुधियाना में हीरो रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल और सेल्स हेड निखिल जैन के खिलाफ दर्ज की गई है। मामला फ्लैट्स के नाम पर धोखाधड़ी का है। थाना सराभा नगर में दर्ज कराई गई एफआईआर में शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंपनी ने 4 फ्लैट्स के नाम पर 2.40 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन समय से काम पूरा नहीं किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top