Last Updated on November 15, 2025 11:44, AM by Khushi Verma
Spotify India new plans: Spotify ने भारत में तीन नए प्रीमियम प्लान लॉन्च करके अपने सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को आगे बढाया है। यह प्लेटफॉर्म अब प्रीमियम लाइट, प्रीमियम स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लैटिनम ऑफर करता है, ताकि यूजर्स अपने हिसाब से म्यूजिक और ऐप फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें।
Spotify की तरफ से कहा गया है कि इन नए प्लान्स का मकसद अलग-अलग तरह के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना है। हर टियर अलग जरूरतों पर फोकस करता है, जिसमें बेसिक ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पावर्ड एडवांस टूल तक शामिल हैं।
Spotify: नए प्लान की जानकारी
Spotify लॉसलेस ऑडियो और नए ऐप कंट्रोल
प्रीमियम प्लैटिनम यूजर्स को लॉसलेस ऑडियो भी मिलेगा, जो लगभग CD‑क्वालिटी की साउंड देता करता है। नए प्लान के साथ, Spotify ने अपने शफल मोड को भी अपडेट किया है। इस अपग्रेडेड वर्जन में रिपीट ट्रैक्स की संख्या कम हो जाती है और प्लेबैक के दौरान वैराइटी बढ़ जाती है। जो यूजर्स पुराने शफल वर्जन को पसंद करते हैं, वे इस पर नेविगेट करके इसे वापस चालू कर सकते हैं:
Settings > Playback > Shuffle Mode > Standard
भारत में Spotify के नए प्राइसिंग प्लान्स
Spotify अब कई सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर करता है:
साफ शब्दों में कहें तो Spotify का मकसद भारतीय यूजर्स के बीच अपनी पहुंच को बढ़ाना है। साथ ही उन्हें जरूरत के हिसाब से बेहतर ऑप्शन देना है, जिससे यूजर्स को बेसिक ऐड‑फ्री स्ट्रीमिंग से लेकर एडवांस AI‑पावर्ड टूल्स की सुविधा मिल सके।