IPO

IPOs This Week: 17 नवंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

IPOs This Week: 17 नवंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Last Updated on November 15, 2025 11:45, AM by Khushi Verma

17 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में IPO मार्केट थोड़ा ठंडा रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है और दूसरा SME सेगमेंट का। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए हफ्ते में PhysicsWallah समेत 7 कं​पनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं डिटेल…

नए खुल रहे IPO

Gallard Steel IPO: 37.50 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 नवंबर को ओपन होगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 26 नवंबर को होगी।

Excelsoft Technologies IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद हो जाएगा। बोली 114-120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 125 शेयरों के लॉट में लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 नवंबर को होगी।

पहले से खुले IPO

Fujiyama Power Systems IPO: यह 13 नवंबर को खुलेगा और 17 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 828 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू अभी तक 0.41 गुना भर चुका है। प्राइस बैंड 216-228 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 65 शेयर है। कंपनी के BSE, NSE पर 20 नवंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Capillary Technologies IPO: यह 14 नवंबर को खुला था। अभी तक 0.29 गुना भर चुका है। पब्लिक इश्यू का साइज 877.50 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 549-577 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 25 शेयर है। 18 नवंबर को IPO की क्लोजिंग होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 21 नवंबर को होगी।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में 18 नवंबर को BSE, NSE पर PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic की लिस्टिंग हो सकती है। इसी तारीख को BSE SME पर Mahamaya Lifesciences और Workmates Core2Cloud के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। 19 नवंबर को BSE, NSE पर Tenneco Clean Air के शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है। 20 नवंबर को BSE, NSE पर Fujiyama Power Systems लिस्ट हो सकती है। 21 नवंबर को Capillary Technologies के शेयर BSE, NSE पर शुरुआत कर सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top