Business

Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी को ₹1044 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी को ₹1044 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Last Updated on November 15, 2025 10:17, AM by Pawan

Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी Oil India Limited ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार (QoQ) पर 28% बढ़कर ₹1,044 करोड़ हो गया है। पिछली तिमाही में यह ₹813.5 करोड़ था।

रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन मुनाफे पर दबाव

सितंबर तिमाही में Oil India का रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹5,456 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹5,012 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का EBITDA 17.5% घटकर ₹1,324.7 करोड़ रह गया, जबकि पिछले क्वार्टर में यह ₹1,606 करोड़ था।

 

EBITDA मार्जिन भी घटकर 24.3% पर आ गया, जो पहले 32% था। यानी रेवेन्यू तो बढ़ा, लेकिन प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव बना रहा।

₹3.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड

Oil India ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹3.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो इसके पेड-अप कैपिटल का 35% है। यह डिविडेंड 14 दिसंबर 2025 या उससे पहले शेयरधारकों को दिया जाएगा।

कंपनी ने 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी इसी दिन तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के पात्र होंगे।

रिफाइनरी ने हासिल की 100% क्षमता

Oil India का तेल और गैस उत्पादन (Oil + OEG) स्थिर रहा। इस तिमाही में उत्पादन 1.652 MMTOE रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1.674 MMTOE था। कंपनी की सब्सिडियरी Numaligarh Refinery Ltd (NRL) का प्रदर्शन मजबूत रहा।

रिफाइनरी का क्रूड थ्रूपुट 753 TMT रहा, जो पिछले साल 683 TMT था। इससे 100.38% क्षमता उपयोग हासिल हुआ, जो एक अहम उपलब्धि है।

भारत का पहला 2G बायोएथेनॉल प्लांट शुरू

सितंबर तिमाही के दौरान NRL ने भारत का पहला 2G बायोएथेनॉल प्लांट शुरू किया, जो बांस (Bamboo) से ईंधन तैयार करता है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

कंपनी ने इसके साथ Numaligarh–Siliguri Product Pipeline (NSPL) के अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

मोजाम्बिक LNG प्रोजेक्ट में फिर से शुरू होगा काम

Oil India ने नवंबर 2025 में ने बताया कि मोजाम्बिक के Area-1 Offshore LNG ब्लॉक में लगी Force Majeure (आपात रोक) हटा दी गई है।

इस प्रोजेक्ट में Oil India की 4% हिस्सेदारी है। यह प्रोजेक्ट मई 2021 से रुका हुआ था, लेकिन अब इसके ऑपरेशंस फिर से शुरू किए जाएंगे।

Oil India के शेयरों का हाल

Oil India Ltd के शेयर शुक्रवार को 0.02% की हल्की बढ़त के साथ ₹434.40 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 3.74% ऊपर गया है। वहीं, 1 साल में Oil India ने 8.61% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 साल में शेयरों ने 614.29% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top