Last Updated on November 14, 2025 15:37, PM by Khushi Verma
टायर कंपनी MRF लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.3% बढ़कर 455 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 511.6 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए रेवेन्यू 7.2 प्रतिशत बढ़कर 7249.6 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 6760.4 करोड़ रुपये था। EBITDA 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1090 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 15 प्रतिशत हो गया जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह 14.4 प्रतिशत था।
तिमाही नतीजों के साथ MRF ने 31 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर 2025 है। डिविडेंड का पेमेंट 5 दिसंबर 2025 से पहले या उसके बाद किया जाएगा। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
MRF के शेयर में गिरावट
14 नवंबर को MRF के शेयर में गिरावट है। BSE पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत तक टूटकर 157000 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 66800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 30 प्रतिशत और एक महीने में 14 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 163,500 रुपये और निचला स्तर 100,500 रुपये है। MRF का वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 27,665.22 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,822.55 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।