Uncategorized

सरकार से मिला 2,100 करोड़ का ऑर्डर, गिरते बाजार में उछल गया यह डिफेंस शेयर

सरकार से मिला 2,100 करोड़ का ऑर्डर, गिरते बाजार में उछल गया यह डिफेंस शेयर

Last Updated on November 14, 2025 15:46, PM by Pawan

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का शेयर आज 7.2% उछलकर 1,628.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह कंपनी के शानदार दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे और भारत सरकार से मिला एक बड़ा रक्षा सौदा है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 2,095.70 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी भारतीय सेना को ‘इनवार एंटी-टैंक मिसाइल’ की सप्लाई करेगी।

सरकार की डिफेंस कंपनी ने सितंबर तिमाही में 216 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि के 123 करोड़ रुपये से 76.2% ज्यादा है। कंपनी का रेवेन्यू दोगुना होकर 1,147 करोड़ रुपये हो गया, जो 110.6% की जोरदार बढ़ोतरी है। वहीं, EBITDA 90% बढ़कर 188 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 170 बेसिस पॉइंट घटकर 16.4% रह गया।

 

शेयर की चाल

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “सेबी (LODR) रेगुलेशन, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुसार, हम सूचित करना चाहते हैं कि आज BDL ने रक्षा मंत्रालय के साथ भारतीय सेना के लिए इनवार एंटी-टैंक मिसाइलों की आपूर्ति हेतु 2,095.70 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।” कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस ऑर्डर को तीन साल की अवधि में पूरा किया जाएगा।

पिछले एक साल में भारत डायनामिक्स के शेयरों ने निवेशकों को 63.71% का शानदार रिटर्न दिया है। इससे पता चलता है कि निवेशकों का भरोसा मजबूत है और कंपनी का प्रदर्शन भी बढ़िया है। इस साल कंपनी के शेयर 42.93% चढ़ चुके हैं जो 2025 में इसकी मजबूत गति को दर्शाता है। पिछले तीन महीनों में शेयर 2.75% बढ़े हैं और पिछले एक महीने में 8.8% का उछाल आया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top