Last Updated on November 14, 2025 9:05, AM by Pawan
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज मार्केट पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे का भी असर दिख सकता है, जिसकी मतगणना चल रही है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 12.16 प्वाइंट्स यानी 0.01% के उछाल के साथ 84,478.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.35 प्वाइंट्स यानी 0.01% की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और तीन लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स, सीमेंस, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई, मैरिको, नाटको फार्मा, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अशोका बिल्डकॉन, करारो इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, गोदावरी पावर एंड इस्पात, आइनॉक्स विंड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नारायण हृदयालय, पेस डिजिटेक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, सन टीवी नेटवर्क और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Tata Motors Commercial Vehicles Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स ₹498 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹867 करोड़ के घाटे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹18,585 करोड़ पर पहुंच गया।
Hero MotoCorp Q2 (Standalone)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 15.7% बढ़कर ₹1,392.8 करोड़ और रेवेन्यू 15.9% उछलकर ₹12,126.4 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ग्लोबल पार्ट सेंटर 2.0 सेटअप करने के लिए ₹170 करोड़ के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है।
LG Electronics India Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का प्रॉफिट 27.3% गिरकर ₹389.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1% उछलकर ₹6,174 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक सैजिलिटी की एक प्रमोटर एंटिटी ब्लॉक डील के जरिए प्रति शेयर ₹46.4 के भाव पर अपनी 16.4% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।
एनबीसीसी (इंडिया) को कश्मीर के गंदेरबल के तुलमुल्ला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में पहले चरण के काम के लिए ₹340 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने कॉमर्शियल प्रोजेक्ट वन बिजनेस बे का ऐलान किया है। यह 2.09 लाख वर्ग फुट में फैला है और इसका अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹1,200 करोड़ है।
भारत डायनेमिक्स ने भारतीय सेना को इन्वार एंटी-टैंक मिसाइलों की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ ₹2,095.70 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया है।
रैलिस इंडिया ने भारत में फुलपेज हर्बिसाइड टॉलरेंस राइस टेक्नोलॉजी के लिए पर्यन एलायंस के साथ लाइसेंसी टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में अपनी साझेदारी का ऐलान किया है।
आज पाइन लैब्स की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो दूसरी तरफ क्यूरिस लाइफसाइंसेज की एनएसई एसएमई पर और शाइनिंग टूल्स की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।