Last Updated on November 13, 2025 17:46, PM by Khushi Verma
Stock market : 13 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय स्टॉक इंडेक्स सपाट रहे। बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 84,478.67 पर और निफ्टी 3.35 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 25,879.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1661 शेयरों में तेजी रही, 2193 शेयरों में गिरावट दिखी और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी पर एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को टॉप गेनरों में रहे, जबकि इटरनल, श्रीराम फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि, मेटल, फार्मा और रियल्टी में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
14 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
निफ्टी व्यू
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे निफ्टी के लिए 25760-25730 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। 25730 से नीचे के ब्रेक से मुनाफावसूली ट्रिगर हो सकती है और निफ्टी 25560 की ओर गिर सकता है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 26000-26030 का जोन अहम रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। 26030 की दीवार पार करने पर निफ्टी 26180 की ओर जा सकता है।
बैंक निफ्टी व्यू
एक्सिस सिक्योरिटीज़ के राजेश पालवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी में शॉर्ट टर्म में तेजी के रुझान बना रहेगा। डेली आरएसआई पॉजिटिव हो गया है और अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर नजर आ रहा है। ये सकारात्मक रुझान का संकेत है। 58,318 के ऊपर टिके रहने पर इंडेक्स में 58,464-58,654-58,800 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर 58,318 से नीचे की गिरावट से मुनाफावसूली आ सकती है और इंडेक्स 58,128-57,982-57,793 तक टूट सकता है।
प्रभुदास लीलाधर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में बैंक निफ्टी को 58,500 के स्तर को पार करने के लिए एक मजबूत कदम उठाना होगा। इनका कहना है कि 56,800 पर स्थित 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज इंडेक्स के लिए मजबूत सपोर्ट बन गया है। अब यह इंडेक्स 57,800-58,800 के एक बड़े डेली रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है।