Markets

शेयर बाजार सपाट बंद, सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूटा, निवेशकों के ₹55,000 करोड़ डूबे

शेयर बाजार सपाट बंद, सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूटा, निवेशकों के ₹55,000 करोड़ डूबे

Last Updated on November 13, 2025 19:34, PM by Pawan

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 3.35 अंकों या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,879.15 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन भी आज मिलाजुला रहा। निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फार्मा में क्रमशः 0.53% और 0.51% की तेजी देखने को मिली। फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, और ऑटो सेक्टर के शेयरों में 0.3% से 0.6% तक गिरावट दर्ज की गई। इनमें पीएसयू बैंकिंग शेयर सबसे कमजोर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन भी आज मिलाजुला रहा। निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फार्मा में क्रमशः 0.53% और 0.51% की तेजी देखने को मिली। फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, और ऑटो सेक्टर के शेयरों में 0.3% से 0.6% तक गिरावट दर्ज की गई। इनमें पीएसयू बैंकिंग शेयर सबसे कमजोर रहे।

निवेशकों के ₹55,000 करोड़ डूबे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 473.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 473.69 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 55,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 55,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। निवेशकों के ₹55,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 473.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 473.69 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 55,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 55,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 12 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 3.81 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पावरग्रिड (Power Grid), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 0.90 फीसदी से लेकर 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 12 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 3.81 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पावरग्रिड (Power Grid), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 0.90 फीसदी से लेकर 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटरनल (Eternal) का शेयर 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाटा मोटर्स (TMCV), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), ट्रेंट (Trent) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 1.15 फीसदी से लेकर 2.26 फीसदी तक की गिरावट रही। सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटरनल (Eternal) का शेयर 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाटा मोटर्स (TMCV), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), ट्रेंट (Trent) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 1.15 फीसदी से लेकर 2.26 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं- सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,367 शेयरों में हुआ कारोबार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,367 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,848 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,375 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 144 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 131 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 128 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ। 4,367 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,367 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,848 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,375 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 144 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 131 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 128 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top