Last Updated on November 13, 2025 14:52, PM by Khushi Verma
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों गुरुवार 13 नवंबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि बाजार की शुरुआत सुस्त रही थी और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 84,328.15 तक फिसला गया था। वहीं निफ्टी 38 अंक गिरकर 25,837.30 पर पहुंच गया था। लेकिन दोपहर तक बाजार में रिकवरी आई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंकों तक उछल गया।
दोपहर 1.45 बजे के करीब, सेंसेक्स 435.38 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 84,901.89 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 26,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी पर एशियन पेंट्स, इंटरग्लोबल एविएशन, ICICI बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में करीब 4% तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-
1. दिसंबर में RBI की दर कटौती की उम्मीदें
अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 0.25% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। इस गिरावट से उम्मीदें बढ़ी हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) दिसंबर में अपनी मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग (MPC) में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। सितंबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर 1.44% थी, जबकि अक्टूबर 2024 में यह 6.21% थी।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “महंगाई दर में इतनी बड़ी गिरावट यह संकेत देती है कि दिसंबर में मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में रेट कट की संभावना है, हालांकि इस कटौती का ग्राहकों तक पूरी तरह पास होना अभी भी RBI के लिए चुनौती बनी हुई है।” रॉयटर्स के पोल के अनुसार, 80% अर्थशास्त्री यह मानते हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व भी दिसंबर में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।
2. ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेत
एशियाई शेयर बाजारों में चीन का शंघाई SSE कंपोजिट इंडेक्स और जापान का निक्केई 225 हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बुधवार को मजबूती रही, जिससे घरेलू निवेशकों का भरोसा और बढ़ा।
3. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव गुरुवार को 0.13% घटकर 62.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। तेल की कीमतों में गिरावट भारत जैसे क्रूड ऑयल के बड़े खरीदार देशों के लिए राहत की बात है क्योंकि इससे महंगाई पर काबू और फिस्कल घाटा कम करने में मदद मिलती है।
4. इंडिया VIX में गिरावट
शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स, India VIX में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। फिलहाल यह इंडेक्स 11.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। VIX में गिरावट निवेशकों में भय या अनिश्चितता कम है, जो शेयर बाजार की स्थिरता के लिए अच्छा संकेत है।
5. बिहार में NDA की संभावित जीत से बढ़ा भरोसा
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स में एनडीए (NDA) की संभावित जीत के संकेत मिले हैं। इससे निवेशकों में केंद्र के स्तर पर राजनीतिक स्थिरता और पॉलिसी कॉन्टिन्यूटी का भरोसा बढ़ा है। इन सब कारकों ने मिलकर गुरुवार को शेयर बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत किया।
टेक्निकल चार्ट्स से क्या मिल रहे संकेत?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया, “कल 25,850–25,980 के हमारे टारगेट जोन में पहुंचने के बाद बना ‘डोजी’ पैटर्न बाजार में अनिश्चितता का संकेत देता है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि, ऑसिलेटर अभी भी बड़ी बढ़त के पक्ष में बने हुए हैं, और निफ्टी के 26,130–26,550 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना दिखाते हैं। लेकिन अगर शुरुआती गिरावट 25,840 के ऊपर टिक नहीं पाती, तो दिन की ऊपर की रफ्तार पर दबाव आ सकता है। हम 25,630 के नीचे गिरावट का इंतजार करेंगे ताकि रुख बदलने का फैसला ले सकें।”