Last Updated on November 13, 2025 12:56, PM by Pawan
Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड (Ltd) के शेयरों में गुरुवार को लिस्टिंग के दूसरे दिन भी जोरदार उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% तक उछल गए। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब लगभग 90,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
ग्रो देश का सबसे बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी के शेयर एक दिन पहले बुधवार 12 नवंबर को शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजारों में उतरे थे। इसके शेयर 100 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 12% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए और कारोबार के अंत में यह 30% की बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को यह तेजी और आगे बढ़ी और दो दिनों में शेयर का भाव अब 46% बढ़कर 150.31 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
दो दिन की जबरदस्त रैली
Groww के शेयरों में पिछले दो कारोबारी दिनों में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है। बुधवार को लिस्टिंग के दिन इसके 52.4 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई और उसकी कुल वैल्यू 6,400 करोड़ रुपये से अधिक रही। वहीं गुरुवार सुबह पहले दो घंटों में ही 20 करोड़ शेयर का लेनदेन देखा गया, जिसकी वैल्यू लगभग 2,800 करोड़ रुपये रही थी।
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, लिस्टिंग वाले दिन हुए कुल ट्रेड में से 44% (23.04 करोड़ शेयर) डिलीवरी मार्क हुए, जो इसमें लंबी अवधि के निवेशकों की दिलचस्पी को दिखाते हैं।
IPO को मिला था 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन
Groww का तीन दिन तक चला IPO भी बेहद सफल रहा था। इस आईपीओ को कुल 17.6 गुना अधिक बोली मिली थी। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत कुल 36.47 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे थे, जिसके बदले में उसे निवेशकों से 641 करोड़ शेयरों की बोली मिली थी।
कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में मिली थी, जिन्होंने अपने कोटे को 22 गुना सब्सक्राइब किया। NII (हाई नेटवर्थ निवेशक) के कोटे में कंपनी को 14 गुना अधिक बोली मिली। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 9 गुना अधिक बोली मिली।
दोपहर 12 बजे के करीब, ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स के शेयर 14.4 फीसदी की तेजी के साथ 150.31 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।