Last Updated on November 13, 2025 11:45, AM by Khushi Verma
IndusInd Bank share price : कल की तूफानी तेजी के बाद आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। बाजार दिन की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 25900 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 250 पॉइंट की मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी है।
इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं
इस बीच इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिलने की खबर आई है। इस मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक अफेंस विंग (EOW) का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि 1950 करोड़ रुपये का यह मामला एक अकाउंटिंग ERROR है , कंपनी के किसी पूर्व सीनियर अधिकारी के खिलाफ गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले है। CNBC-TV18 की इस EXCLUSIVE खबर के दम पर ये शेयर करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है