Last Updated on November 13, 2025 11:46, AM by Khushi Verma
Cochin Shipyard Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में गुरुवार को 8% तक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। कोचिन शिपयार्ड ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% घटकर 107.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 189 करोड़ रुपये था।
वहीं कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13% की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर ₹951 करोड़ रह गया। जबकि कोटक सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के रेवेन्यू में 10% की सालाना ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई थी।
मुनाफे और मार्जिन पर गहरी मार
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी सितंबर तिमाही के दौरान बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 71% घटकर ₹56 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹196 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 5.9% पर आ गया, जो पिछले साल 17.87% था। जबकि ब्रोकरेज ने कंपनी के EBITDA में 12% की ग्रोथ का अनुमान लगाया था, लेकिन वास्तविक नतीजे उससे काफी कमजोर रहे।
बढ़े हुए खर्च और प्रोविजंस बने दबाव का कारण
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रदर्शन तिमाही के दौरान कमजोर रहा, जिसकी मुख्य वजह सबकॉन्ट्रैक्टिंग खर्च और प्रोविजंस में तेज उछाल रही। इस तिमाही में कंपनी का प्रोविजंस पिछले साल के ₹5 करोड़ से बढ़कर ₹21 करोड़ तक पहुंच गए। यानी चार गुना की उथाल। हालांकि, यह पिछले तिमाही की तुलना में 37% कम रहे।
सबकॉन्ट्रैक्टिंग खर्च भी सालाना आधार पर 50% बढ़कर 207 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि यह जून तिमाही से 13% घटा है।
अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
कोचिन शिपयार्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 80% का डिविडेंड पेआउट दिखाता है। कंपनी ने 18 नवंबर 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है। यह डिविडेंड योग्य शेयरधारकों को 11 दिसंबर 2025 या उससे पहले दिया जाएगा।
शेयरों में गिरावट
गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब, कोचिन शिपयार्ड के शेयर 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,693.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। दिन के शुरुआती कारोबार में शेयरों में 8% तक की गिरावट आई, क्योंकि कमजोर नतीजों और घटते मार्जिन ने निवेशकों की भावना पर असर डाला।