Last Updated on November 13, 2025 7:25, AM by Khushi Verma
Share Market Prediction: बुधवार को शेयर मार्केट में तेजी रही। सेंसेक्स 595.19 अंक की तेजी के साथ 84,466.51 अंक पर और निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंद हुआ।
किस शेयर में आई तेजी, कौन लुढ़का
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मास्युटिकल, इटर्नल, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं।लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 475.30 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,902.30 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.05 अंक या 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,250.45 पर बंद हुआ।
क्यों आई बाजार में तेजी?
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के अनुमान ने इसे बढ़ाने का काम किया है। अमेरिकी शटडाउन समाप्त करने की कोशिशों में तेजी ने बाजार को और मजबूत दी है। ब्रोकिंग फर्म ने आगे कहा कि आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें फेड की ब्याज दरों में कटौती पर और महंगाई के आंकड़ों पर होगी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Motors (Commercial Vehicles), Kirloskar Oil, BLS International Services, Tejas Networks, Syrma SGS Technology, Gujarat Fluorochemicals और Sonata Software शामिल हैं। 135 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
जिन स्टॉक्स में मंदी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Steel, Tata Motors PV, HDFC Bank, Power Grid, HUL, Kotak Bank और Axis Bank शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है