Last Updated on November 13, 2025 0:15, AM by Pawan
IRCTC Q2 results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने बुधवार (12 नवंबर) को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% बढ़कर ₹342 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹308 करोड़ था।
रेवेन्यू और EBITDA में बढ़त
IRCTC का कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 7.7% बढ़कर ₹1,146 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,064 करोड़ था। EBITDA भी 8.3% की बढ़त के साथ ₹404 करोड़ तक पहुंच गया, जो Q2 FY25 में ₹372.8 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 35.2% रहा, जो पिछले साल के 35% से थोड़ा बेहतर है।
₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
IRCTC ने ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 250% का डिविडेंड पेआउट दिखाता है। कंपनी ने 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि 21 नवंबर तक IRCTC का शेयरधारक रहने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
IRCTC के शेयरों का हाल
IRCTC का शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.71% बढ़कर ₹715.50 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 6.31% गिरा है। एक साल के दौरान इसमें 11.79% की गिरावट आई है। 5 साल में स्टॉक ने 159.23% का रिटर्न दिया है। IRCTC का 52 वीक का हाई 859.95 रुपये और लो-लेवल 655.70 रुपये है। इसका मार्केट कैप 57.22 हजार करोड़ रुपये है।
IRCTC का बिजनेस क्या है
IRCTC यानी Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है। यह रेल यात्रियों को खाना, टिकट और यात्रा से जुड़ी सेवाएं देती है। यह रेलवे की ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप (irctc.co.in) चलाती है, जहां रोज लाखों लोग ट्रेन टिकट बुक करते हैं।
इसके अलावा कंपनी ट्रेनों में भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराती है, टूर पैकेज तैयार करती है, ट्रैवल इंश्योरेंस और लगेज सर्विस देती है, और रेलवे का खुद का पानी का ब्रांड ‘Rail Neer’ भी बेचती है। यानी रेलवे से जुड़ी ज्यादातर वाणिज्यिक सेवाओं का संचालन IRCTC ही करती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।