Last Updated on November 12, 2025 17:45, PM by Khushi Verma
बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे अगर 14 नवंबर को एग्जिट पोल के उलट आते हैं तो स्टॉक मार्केट में गिरावट आ सकती है। इनक्रेड रिसर्च की रिपोर्ट में यह कहा गया है। हालांकि, 12 नवंबर को एग्जिट पोल के नतीजों का स्टॉक मार्केट्स पर पॉजिटिव असर देखा। बाजार में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। फिर पूरे दिन बाजार का सेंटीमेंट मजबूत बना रहा। 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे। सभी एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
इनक्रेड रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनती है तो स्टॉक मार्केट्स पर इसका निगेटिव असर पड़ेगा। इससे मार्केट के प्रमुख सूचकाकों में 5-7 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में यह कहा गया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है और वह वित्तीय स्थिति को ठीक करने पर फोकस करती है और पॉलिसी को जारी रखती है तो बाजार जल्द इस गिरावट से उबर जाएगा।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार में अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आता है तो राजनीति के स्तर पर बड़े बदलाव के संकेत के रूप में देखा जाएगा। इससे केंद्र सरकार की पॉलिसी में स्टैबिलिटी को लेकर भी चिंता पैदा होगी। बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई है। दोनों का वोट शेयर करीब 33 फीसदी रहने के आसार हैं। युवा मतदाताओं के साथ ही करीब 100 विधानसभा सीटों पर अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के 3-6 फीसदी वोट्स का उलटफेर नतीजों में बड़ा बदलाव ला सकता है।
इनक्रेड का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर सभी सेक्टर पर एक जैसा नहीं होगा। डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और पीएसयू स्टॉक्स पर दबाव दिख सकता है, जबकि कंजम्पशन, रीजनल और एसएमई पर फोकस वाले सेक्टर्स की चमक बढ़ सकती है।
12 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स में जबर्दस्त तेजी दिखी। निफ्टी 180 यानी 0.70 फीसदी चढ़कर 25,875 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 595 यानी 0.71 फीसदी के उछाल के साथ 84,466 पर पहुंच गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा, “एग्जिट पोल के नतीजों से बिहार में एनडीए की सरकार बनने के संकेतों से सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।”