Markets

Ashok Leyland Q2 Results: शुद्ध मुनाफा ₹771 करोड़ पर रहा सपाट, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान

Ashok Leyland Q2 Results: शुद्ध मुनाफा ₹771 करोड़ पर रहा सपाट, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान

Last Updated on November 12, 2025 17:46, PM by Khushi Verma

Ashok Leyland Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार 12 नवबंर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 771 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के बराबर है।

हालांकि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% बढ़कर 9,588 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,769 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर 1,162 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,017 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 11.6% से बढ़कर 12.1% पर पहुंच गया।

बिक्री और मार्केट शेयर में सुधार

कंपनी ने कहा कि बस सेगमेंट में लगातार 18वीं तिमाही में बढ़ोतरी देखी गई है। अशोक लीलैंड का घरेलू MHCV मार्केट शेयर 30% से अधिक बना हुआ है, और कंपनी ने बस सेगमेंट में अपनी मार्केट लीडरशिप बरकरार रखी है। साथ ही, LCV सेगमेंट में भी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में सुधार हुआ है।

कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

मैनेजमेंट का क्या है कहना?

अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने बताया, “मांग के लगातार मजबूत रहने चलते हमारी प्रॉफिट ग्रोथ भी मजबूत बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हम मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और सार्क् देशों में विस्तार रणनीति को और गति दे रहे हैं। हमारी ईवी यूनिट Switch Mobility का प्रदर्शन भी अच्छा है, जिसकी ऑर्डर बुक लगभग 1,500 वाहनों की है।”

वहीं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO, शेनू अग्रवाल ने कहा, “ट्रक और बस दोनों सेगमेंट्स में मांग स्थिर बनी हुई है। इंडस्ट्री ने मामूली लेकिन पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है, और हम दूसरी छमाही में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। यह हमारा लगातार 11वां तिमाही है जब हमारा EBITDA ग्रोथ दोहरे अंकों में बना हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि कंपनी मध्यम अवधि में मिड-टीन EBITDA लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कैश पॉजिटिव स्थिति में बनी हुई है।

शेयरों का हाल

अशोक लीलैंड के शेयर बुधवार को नतीजों के बाद एनएसई पर 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 142.85 रुपये के भाव पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए। हालांकि कारोबार के दौरान शेयर ने 147.60 रुपये का अपना नया 52-वीक हाई भी छुआ। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top