Last Updated on November 12, 2025 14:56, PM by Khushi Verma
Tata Power Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के सितंबर तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। हालांकि इसके बावजूद अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी बरकरार है और इसका ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में मजबूत पोजिशन आगे भी कंपनी को मजबूती देगा। मोतीलाल ओसवाल, जेएम फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है।
500 रुपये तक जा सकता है टाटा पावर का शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर के शेयर के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से इसमें करीब 28% की तेजी का अनुमान है। वहीं, JM फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 475 रुपये, और ICICI सिक्योरिटीज ने 465 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले
टाटा पावर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में घटकर 919 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 926 करोड़ रुपये के मुनाफे से थोड़ा कम है। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 0.97% घटकर 15,545 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह इसी तिमाही में 15,698 करोड़ रुपये था।
टाटा पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 12% घटकर 3,746 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,302 करोड़ रुपये रहा था। इसका EBITDA मार्जिन भी 23.8% से घटकर 21.2% पर आ गया।
मुंद्रा प्लांट का असर
ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इस तिमाही के कमजोर नतीजों की मुख्य वजह मुंद्रा थर्मल पावर प्लांट का शटडाउन रहा। यह प्लांट सेक्शन 11 के तहत मिले अस्थायी कॉस्ट-प्लस अरेंजमेंट की समाप्ति के बाद बंद पड़ा है, क्योंकि इसे जून 2025 के बाद बढ़ाया नहीं गया। टाटा पावर का मैनेजमेंट इस प्लांट को चालू करने के लिए फिलहाल गुजरात सरकार सहित कई पक्षों से बातचीत कर रही है ताकि एक नया लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट तय किया जा सके।
मोतीलाल ओसवाल और JM फाइनेंशियल के अनुसार, अगर नवंबर के अंत तक मुंद्रा प्लांट को लेकर कोई समाधान निकल आता है, तो यह स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है।
ग्रीन एनर्जी में मजबूत स्थिति
हालांकि मुंद्रा का मामला अभी अटका हुआ है, लेकिन ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी का ग्रीन बिजनेस और ओडिशा डिस्कॉम्स का स्थिर प्रदर्शन उसके लिए संतुलन बनाए हुए है। टाटा पावर की 4.3 गीगावाट सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री अब पूरी तरह चालू हो चुकी है, जिसने सितंबर तिमाही में 928 मेगावाट सेल्स और 970 MW मॉड्यूल्स का मजबूत प्रोडक्शन दिया।
रिकॉर्ड इंस्टॉलेशन और नए प्रोजेक्ट्स
टाटा पावर ने इस तिमाही में 370 MWp रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, कंपनी के ओडिशा डिस्कॉम्स अब लगातार मुनाफे में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी अब भूटान में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स और उत्तर प्रदेश में डिस्कॉम प्राइवेटाइजेशन जैसे नए अवसरों पर भी काम कर रही है, जिससे उसका रिन्यूएबल और डिस्ट्रीब्यूशन पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।
शेयरों का हाल
टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 389.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है