जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), भूषण पावर एंड स्टील में 50% तक हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से पता चला है कि जापान की जेएफई स्टील इस हिस्सेदारी को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है। लगभग 15,000-16,000 करोड़ रुपये के इस सौदे के दिसंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है। सितंबर 2025 तिमाही के अंत तक जेएफई स्टील के पास जेएसडब्ल्यू स्टील में 15% हिस्सेदारी थी।
26 सितंबर 2025 के अपने फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील के लिए JSW स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी देने वाले एनसीएलएटी के 2020 के आदेश को बरकरार रखा था। साथ ही पहले के प्रमोटर्स और कुछ ऑपरेशनल क्रेडिटर्स की ओर से दायर अपीलों को खारिज कर दिया।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने 2019 में खरीदी थी भूषण पावर
जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील को साल 2019 में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के रिजॉल्यूशन फ्रेकवर्क के तहत खरीदा था। भूषण पावर एंड स्टील की इंटीग्रेटेड स्टील मेकिंग कैपेसिटी लगभग 45 लाख टन सालाना है। मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के लिक्विडेशन का आदेश दिया। फिर सितंबर 2025 में कोर्ट ने मई के अपने आदेश को पलटते हुए जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा भूषण पावर की खरीद को बहाल कर दिया।
अक्टूबर 2024 में, JSW स्टील ने घोषणा की थी कि वह जापान की JFE स्टील कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर 4,051 करोड़ रुपये में थिसेनक्रुप इलेक्ट्रिकल स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (tkES इंडिया) में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।
JSW Steel शेयर 1 प्रतिशत तक लुढ़का
12 नवंबर को जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में गिरावट है। शेयर BSE पर पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत तक टूटकर 1180.20 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 45.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 13 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है।